बिलासपुर:- आराधना, उत्साह और उल्लास के साथ नवरात्र पर्व समाप्त हो गया।*
सिंधु मित्र मंडल व सिंधु महिला मंडल द्वारा गरबा का आयोजन किया गया गरबा की मुख्य संचालिका शीतल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र पर्व के साथ ही शहर में सिंधी समाज द्वारा आयोजित गरबा का भी समापन हो गया। 3 दिनों तक जारी सिंधी गरबा नाइट गजब का उत्साह देखने को मिला। शहर में पटपर स्थित परमआनंद विला में सिंधी समाज द्वारा आयोजित गरबा के अंतिम दिन लोगों में खूब उत्साह नजर आया। इस दौरान देर रात तक गरबा खेला गया। वहीं अंतिम दिन गरबा आयोजक समिति सिंधी महिला मंडल एवं सिंधु मित्र मंडल की ओर से अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार भी दिए गए, जिसमें गरबा किंग राहुल तोलानी, गरबा क्वीन पायल बालानी, मिस गरबा मुस्कान सचदेव तथा ऑल इन वन गरबा सत्यम किंगरानी को पुरस्कृत किया गया
*पहले माता की आरती, फिर शुरू हुआ गरबा, परमआनंद विला प्रांगण में रास गरबा का आयोजन किया गया।*
तीनों दिन गरबा शुरू करने से पहले माता की आरती की गई। इसके बाद भक्ति गीत पर गरबा शुरू किया गया। समाज के महेश चंदानी ने कहा जिस तरह हम माता की आराधना करते हैं उसी तरह समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल की आराधना भी जरूरी है इसलिए शुरुआती दिनों से लेकर अंतिम दिनों तक यहां गरबा समाप्ति साई झूलेलाल के भजनों के साथ की गई। सिंधी रास गरबा को सफल बनाने में नगर के सारे सिंधी समाज का भरपूर योगदान रहा।