चैतन्य देवियों की दृष्टि प्राप्त कर अभिभूत हो रहे भक्त गण



इच्छा मात्रम अविद्या से अपने अंदर का रावणदहन संपन्न करे: बीके मंजू

बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे चैतन्य देवियों की पवित्र दृष्टि से भक्तगण खुशी एवं शांति का अनुभव  कर रहे है। सहस्त्र ज्योतिर्लिंग भी विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

पाजिटिव थिंकिंग की क्लास मे बीके मंजू ने कहा कि हद की इच्छाओं के पीछे भागेंगे तो परछाई की तरह उसे कभी पकड़ नही पायेंगे। जैसे ही विनाशी इच्छाओं की तरफ पीठ कर लेंगे तो वे परछाई की तरह पीछे पीछे चलेगी। ये इच्छाएं ही दरअसल रावण है जिस पर विजय प्राप्त कर सच्ची दशहरा मनायेंगे।

बीके गायत्री ने कहा कि झाँकी देखने से जो खुशी शांति शक्ति की अनुभूति हो रही है वह हमेशा बढती रहे इसके लिये नि:शुल्क राजयोग अनुभूति शिविर 13 से 19 अक्टूबर तक  शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे दो पाली सुबह आठ से नौ एवं सायं सात से आठ बजे तक रखा गया है जिसमे 15 वर्ष से उपर कोई भी भाग ले सकते है।