साल में 3 घंटे के लिए खुलने वाला मंदिर दशहरा के दिन खुला, हजारों भक्तों ने किया दर्शन


बिलासपुर:-  जूना बिलासपुर हटरी चौक स्थित 152 वर्ष  लग भग पुराना,
प्रसिद्ध मंदिर श्री राम सीता हनुमान मंदिर केवल दशहरे के दिन 3 घंटे के लिए खुलता है इस बार मंदिर चार घंटे खुला रहा क्योंकि भक्तों की लाइन बहुत पहले लग जाती है और दूर दूर से भक्तजन आते हैं दर्शन करने के लिए तो समय हो जाने के कारण कई भक्त वापस लौट जाते हैं इसे देखते हुए इस बार 4 घंटे के लिए मंदिर खोला गया शाम 5  :00 बजे से  मंदिर खुल गया उससे पहले ही भक्तों की लाइन लग चुकी थी कहा जाता है कि यह प्राचीन मंदिर है और प्राचीन मूर्तियां स्थापित हैं और जो व्यक्ति श्रद्धा भक्ति के साथ आता है तो उसकी मन्नत उसकी प्रार्थना जरूर पूरी होती है इसी भावना को देखते हुए लोगों की आस्था हर साल बढ़ते जा रही है और भीड़ भी  बढ़ते जा रही है इस साल भी बड़ी संख्या में लोगों ने एक-एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लगाकर दर्शन किए

भवदीय
विजय दुसेजा