सिंधी समाज की महिलाओं ने पति की लंबी दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा

करवा चौथ का उपवास पति की लंबी आयु के लिए सिंधी  समाज की महिलाओं ने रखा वैसे तो हिंदू धर्म में बहुत सारे तीज त्यौहार व व्रत उपवास आते रहते हैं पर करवा चौथ का अलग ही एक महत्व होता है जिसमें समाज की महिलाएं दिन भर का उपवास रखती हैं शाम को तैयार होकर मंदिर में गुरुद्वारे  में या जहां पर कथा होती है सब एक साथ पूजा की थाली लेकर पहुंचते हैं वह विधि विधान के साथ कथा सुनते हैं और घर में आकर चंद्रमा को अर्ग देकर पति के हाथों से जल पीकर दिन भर का अपना उपवास पूरा करती है गोदडी़ धाम सिंधी कालोनी में ,व मनोहर टांकीज पीछे जूना बिलासपुर  में समाज की महिलाओं ने करवा चौथ की सामूहिक पूजा अर्चना रखी गई जिसमें विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की भगवान गणेश जी की आरती की भगवान भोलेनाथ पार्वती माता जी का फोटो व तुलसी जी की पूजा की बड़ी संख्या में करवा चौथ की पूजा के लिए समाज की महिलाएं शामिल हुई  सामूहिक रूप से  पूजा अर्चना की यह जानकारी मनीषा केसवानी दी
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थीं जिनमें प्रमुख हैं गंजन दुसेजा,  भारती, कृपा सिदारा, मुस्कान, संध्या, कंचन, पलक भोजवानी, मोनिका सिदारा, लक्ष्मी महक ,पलक ,अर्चना,सरीता  भोजवानी, प्राची वाधवानी,कोमल,नेना, रुकी सिदारा
एवं बड़ी संख्या में महिला शामिलाए
थी


भवदीय
विजय दुसेजा