विशेष संवाददाता हरिकिशन गंगवानी नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार* *⏩अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार* *⏩आरोपियो के कब्जे से 16.820 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,00,000 रूपये एवं* *⏩घटना में प्रयुक्त इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 कीमती 15,00,000 रूपये* *⏩05 नग मोबाईल बरामद किया गया**कुल जुमला रकम लगभग 20 लख रुपए जब्त**⏩आरोपीयों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर**⏩प्रकरण में END TO END इन्वेस्टिगेशन कर गांजा मांगने वाले दो आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी* *⏩सभी आरोपियों की संपत्ति का भी किया जाएगा फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन**⏩प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही**⏩नाम आरोपी* – 01-विष्णु चंद्रा उर्फ बब्लू पिता नवधा प्रसाद उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम आमगांव थाना जैजैपुर जिला सक्ती 02-सोहन साहू उर्फ गोलू पिता बेदराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी पेण्डी नवागढ जिला जांजगीर चांपा 03-कांति उर्फ काजल पाण्डेय पति प्रवीण पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी तखतपुर थाना तखतपुर बिलासपुर 04-प्रदीप पाण्डेय पिता शत्रुहन लाल पाण्डेय उम्र 46 वर्ष निवासी तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर⏩विवरण- जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिये जाने गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, को मुखबीर से सूचना मिली कि सिल्वर कलर की इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 में कुछ लोग कोरबा की ओर से मोपका बाईपास होते हुए सकरी अंडर ब्रिज कानन पेण्डारी, काठाकोनी के रास्ते अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा भरकर तखतपुर गांजा बिक्री करने जा रहे है कि थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक रजनीश सिंह के नेतृत्व में थाना सकरी एवं थाना रतनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घोघा नाला पुल के पास ग्राम काठाकोनी पहुंचकर घेराबंदी किया गया इसी दौरान सकरी कानन पेण्डारी की ओर से सिल्वर कलर की इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 को आते देख पेटोलिंग वाहन को पुल के पास रोड में अडाकर उक्त वाहन को रोकवाने का प्रयास किया गया जो कार चालक द्वारा इनोवा कार को पुल के पास से वापस मोडकर भागने का प्रयास कर रहा जिससे कार रोड से नीचे गडढे में उतरकर पलट गया एवं कार चालक एवं सवार व्यक्ति कार से निकलकर भागने लगे लिए पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया, आरोपियो के कब्जे से 16.820 किलो ग्राम गांजा कीमती 2,00,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 कीमती 15,00,000 रूपये तथा 05 नग मोबाईल बरामद किया गया, कुल जुमला रकम लगभग 20 लाख रुपए जब्त कर, आरोपियो को एनडीपीएस की धारा 20 B के तहत विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। *⏩प्रकरण में END TO END इन्वेस्टिगेशन कर गांजा मांगने वाले दो आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी। सभी आरोपियों की संपत्ति का भी किया जाएगा फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन। प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा*⏩विशेष योगदान – , निरीक्षक रजनीश सिंह, निरीक्षक दामोदर मिश्रा , उनि हेमंत आदित्य, प्रआर बलबीर सिंह, प्रआर सत्यप्रकाश यादव, आर0 सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, अमित पोर्ते, नंदकुमार यादव, सर फराज खान, तरूण केशरवानी, मआर सुनीता धुर्वे, दुर्गा ओग्रे