लेखराज मोटवानी/ रीवा : विश्व हिंदू परिषद के द्वारा केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक भगवान विश्वनाथ के पावन भूमि पर काशी में आयोजित की गई। जिसमें समस्त धर्माचार्य, महामंडलेश्वर, जगतगुरु एवं पूज्य संतों का आगमन हुआ।
इस बैठक में शामिल संतगणों का एक दल रीवा नगर में अखिल भारतीय सिंधु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हंसदास उदासी जी के निवास दीन दयाल धाम पहुँचा।
जिसमें उदासीन मठ, भोपाल के पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अनिलानंद जी महाराज (प्रवक्ता अखिल भारतीय संत समिति मध्य प्रदेश),
सरदार नगर (जि. सीहोर) नर्मदा माई के तट पर स्थित राम जानकी आश्रम के पूज्य महामंडलेश्वर केशवदास जी महाराज, श्री शिव शक्ति मठ (जि.रायसेन) के पूज्य महंत रमन गिर जी महाराज, श्रीमान दीपकराज सोनी (प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख) सहित भक्तगण उपस्थित रहे।
इस अल्प प्रवास के दौरान अनेक धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चाऐं हुई। और आगामी वर्ष 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ में शिविरों और व्यवस्थाओं पर भी विचार विमर्श हुआ।
महामंत्री हंसदास जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी महापुरुषों का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। स्वल्पाहार के पश्चात सन्त-भगवान भोपाल के लिए रवाना हो गए।