ऑनलाइन खरीदारी बंद करें और आसपास के दुकानों से खरीदारी करें,मनीष

बिलासपुर:- भारत देश जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है और यहां पर विभिन्न जातियों,  धर्म के लोग रहते हैं अनेकता में एकता की मिसाल है हमारा भारत देश जहां पर विभिन्न धर्म के लोग रहते  हैं और प्रत्येक वर्ष में सभी धर्म के कई तीज त्यौहार पर्व आते रहते हैं और कहा भी जाता है कि भारत देश गांव में बसता है और आज अर्थव्यवस्था की जो रीड की हड्डी है वह यह किसान और छोटे व्यापारी मध्य व्यापारी वर्ग ही हैं जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलती है पर जैसे-जैसे समय बदल रहा है विज्ञान तरक्की कर रहा है टेक्नोलॉजी नई नई आ रही है उसको देखते हुए अब धीरे-धीरे छोटे-छोटे दुकान जो घर के आस-पास गली मोहल्ले में नुक्कड़ों में थे अब वह बंद होते जा रहे हैं उनकी जगह बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल लेते जा रहे हैं और रही सही कसर ऑनलाइन शॉपिंग ने पूरी कर दी जिससे मध्य  वर्ग के व्यापारी   मर गया और छोटे दुकानदारों की रोजी,रोटी खत्म होते जा रही है और रोजी-रोटी के साथ एक रिश्ता भी था उन ग्राहकों का जो छोटे-छोटे बच्चे वह बड़े बुजुर्ग आते थे प्रेम से सामान लेते थे अपना दुख दर्द कभी-कभी बयान करते थे एक हंसी मजाक घर जैसा माहौल एक रिश्ता बन गया था वह भी धीरे-धीरे अब खत्म होते जा रहा है इसे वापस बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी समझदारी का फैसला करें और ऑनलाइन खरीदारी ना करें आजकल देखने को मिलता है ऑनलाइन खरीदारी करने से कई नुकसान भी हैं और अगर हम अपने आसपास दुकानों से खरीदारी करते हैं इसमें आपका ही फायदा है कि हर व्यक्ति कहीं ना कहीं जॉब करता है यां, उसकी दुकान होगी अगर हर व्यक्ति ऑनलाइन 👖👔👗👙👠👞👝 👛 खरीदारी  करेगा तो उसका भी धंधा मार खाएगा उसकी भी जोब,नोकरी, जाएगी तो आप अपने पेट में ही लात क्यों मार रहे हो, और अपना ही व्यवसाय क्यों बंद कर रहे हो, इस दिवाली में सबसे बड़ा गिफ्ट अगर कोई आपको देना है अपने परिवार को अपने दोस्तों को मित्र यार को तो यही दे और संदेश भी यही दे की  आज से, ऑनलाइन खरीदारी बिल्कुल बंद और अपने आसपास दुकानदारों से व्यापारियों से खरीदारी करेंगे ताकि हमारे घर के साथ-साथ उनके घरों में भी दिवाली की खुशियां लौट कर आए और यह दिवाली शुभ दिवाली हैप्पी दिवाली के रूप में सभी मिलकर मनाएं ,आइये हमारे शॉप में भी इस दिवाली में भी बंपर ऑफर और छुट के साथ एक ही छत के नीचे  दिवाली में घर सजाने के अलग-अलग वैरायटी के आइटम,
आपके बिलासपुर शहर में गुरु पूजा ट्रेडर्स वृंदावन परिसर में अवेलेबल दिवाली फेस्टिवल में  नई-नई वैरियटयों के साथ फूल माला तोरण पॉट फ्लावर गमला फाउंटेन अरेंजमेंट,  शुभ लाभ स्टीकर, गेंदा लड़ी गेंदा तोरण फ्लावर तोरण, फूल माला मोती माला मोती तोरण बहुत सारी वैरायटी अवेलेबल बहुत सस्ते दामों में,
देर ना करें आज ही आकर लेकर जाएं कहीं स्टॉक खत्म ना हो जाए, जल्दी करें और सस्ते में सामान   प्राप्त करें
आपका अपना  समाज सेवक मनीष गुरबानी


भवदीय
विजय दुसेजा