विधायक सुशांत शुक्ला ने सिंधी युवक समिति परिवार को सम्मानित किया

विशेष संवाददाता हरिकिशन गंगवानी, विधायक सुशांत शुक्ला ने सिंधी युवक समिति परिवार को सम्मानित किया।*बिलासपुर! सामाजिक संस्था “जज़्बा” एजुकेशन एड वेलफेयर सोसा FCयटी बिलासपुर के 9वे स्थापना दिवस पर पूज्य पंचायत भवन, सिंधी कॉलोनी में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सहयोगी मार्गदर्शक बिलासपुर युवाओं की कमेटी सिंधी युवक समिति परिवार को आयोजन के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार रक्तदान महादान के तहत सभी सैकड़ों रक्तदाताओं को निशुल्क हेलमेट , दो पहिया लर्निंग लायसेंस उपहार स्वरुप प्रदान दिया गया एवं स्वास्थ्य सुविधा कार्ड सभी डोनर्स और उनके परिवार वालों के लिए दिया गया। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा, प्रजापति ब्रह्माकुमारी की प्रमुख सुश्री मंजू दीदी एवं मीडिया सहयोग हमर संगवारी के प्रमुख विजय दुसेजा के साथ जज़्बा एजुकेशन एड वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख संजय मतलानी सहित जज़्बा सदस्यों के साथ रक्तदान शिविर के मार्गदर्शक सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, महामंत्री अमित संतवानी, कोषाध्यक्ष मुकेश मूलचंदानी, संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, संरक्षण कैलाश मलघानी,मनोहर खट्वानी, प्रमुख सलाहकार प्रकाश मनचंदा, मोहन मदवानी (शेरा) सहित समिति के सदस्य सेवा भाव मे उपस्थित थे-अमित संतवानी.=महामंत्री=सिंधी युवक समिति.