
बिलासपुर:- आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग सचिव प्रसन्ना आर का आने का सूचना प्राप्त हुआ है, रंजेश सिंह ने बताया कि हम लगातार अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में ही वृहद मात्रा में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच एवं स्थाई कुलसचिव की न्युक्ति की मांग कर रहे है उसके बाउजूद भी आज तारिख तक सेकेट्री द्वारा किसी भी प्रकार का छात्रहित में फैसला नहीं लिया गया है जिसको लेकर हम अपने साथियों के साथ आज दोपहर 2बजे से 5बजे तक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कोनी के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे और छात्रहित की बात को ध्यान नहीं देने पर काला झंडा दिखा कर कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध करेंगे।