11बच्चों की लौटेगी होंठों की स्माईल निःशुल्क सर्जरी के लिए हुए चिन्हित



  स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत GNM हॉल में 27 नवंबर 2024 को कटे होंठ, फटे तालू से ग्रसित बच्चों के इलाज हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे दूरस्थ क्षेत्रों से आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों को चिन्हित कर लाया गया। इसमें कुल 14 बच्चो का पंजीयन किया गया। इनमें से 11 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया

       इन बच्चों की सर्जरी स्माईल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत दुबे सर्जिकल हॉस्पिटल में निशुल्क की जाएगी। बच्चों को लाने ले जाने, खाने पीने एवं रहने की समस्त व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेगी।

इन बच्चों की होगी सर्जरी
___________________

शिविर में शनि चतुर्वेदी कोठी,कान्हा सोधिया नई बस्ती सतना,साक्षी कुशवाहा नागौद, सौम्या सिंह नेमुआ रामपुर,रतन पांडे मझगवा,अन्वी सोनी ने बस्ती,अनन्या पटेल भाटिया कला कोठी,अंजू यादव नागौद,रिदिमा सिंह टिकुरिया टोला,नैतिक पटेल अमरपाटन की  निशुल्क सर्जरी की जाएगी।
  
डॉ. एल के तिवारी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात विकृतियों जैसे दिल में छेद, आंखों का तिरछापन, आंखों में मोतियाबिंद, तिरछे पैर हाइड्रोसिफीलिस, स्पाइना बाईफीडा, श्रवण बाधित बच्चों की कॉकलियर इमलांट जैसे ऑपरेशन निःशुल्क किए जाते है। शिविर में डॉ के के पटेल (दुबे सर्जिकल हॉस्पिटल) के साथ समस्त आरबीएसके टीम एवं deic स्टाफ का सहयोग रहा।