
मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे 43 पर तहसीलदार अतिक्रमण हटाने निकले थे…इस दौरान व्यापारी नितिन अग्रवाल की दुकान के बाहर बने नाले के पाटे के ऊपर सीमेंट की शीट रखी हुई थी, जिसे हटाने के लिए बुलडोजर से तोड़ दिया गया, जिससे गुस्साए व्यापारी नितिन अग्रवाल ने मौके पर ही तहसीलदार की जमकर पिटाई कर दी गई…व्यापारी नितिन अग्रवाल का कहना था कि उन्हें सामान हटाने का समय तक नही दिया गया, और बुलडोजर से तोड़ दिया गया, जिससे उनका डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया…वहीं व्यापारी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है…जिसके विरोध स्वरूप छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आज मनेंद्रगढ़ बंद का आह्वान किया है…व्यापारियों का कहना है कि तहसीलदार के तानाशाही रवैया के चलते ये सब हुआ है कि…!!!