हाफ मर्डर अपहरण के अपराधियों कि  गिरफ्तारी की मांग  लेकर आईजी  के नाम सौंपा ज्ञापन

रायपुर–:: तेलीबांधा निवासी पंडित यश शर्मा का अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया था, जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आईं थीं, जिसका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। उक्त घटना को एक माह से भी ऊपर हो चुके हैं। जिन्होंने यश शर्मा के साथ यह गंभीर अपराध किया है, उन आरोपियों पर काफी गम्भीर धाराए 296,351(3),115(2),109,140(3),3(5) जैसे आरोप है और  अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी यश खेमानी एवं उनके गुर्गे  कि अबतक गिरफ्तारी नही हुई है सरेआम बेख़ौफ़ घूम रहे,मानो रायपुर पुलिस इनकी जेब में हो  ये रायपुर पुलिस की बड़ी नाकामी सिद्ध होते दिख रही है इतने गंभीर मामले में पुलिस का ये रवैया समझ से परे है न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की ये घटना है जिस पर थाना प्रभारी मौन साधे हुवे है खबर मिल रही है की राजनितिक दबाव के चलते गिरफ़्तारी नहीं कि जा रही है कयास ये भी लगाए जा रहे है कि आरोपियों ने बड़ी रकम खर्च कर थाना को सेट कर लिया है जिसके चलते  सिंधी समाज में काफी रोष व्याप्त है, तथा  समाज सेवक मोनू आहूजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आईजी रायपुर को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान समाज सेवक सतराम दास बजाज, राजकुमार मंजर, रितेश वाधवा, शंकर लाल वरनदानी, सुनील रंगलानी, जसमीत सेठी, जयंत मनवानी उपस्थित थे