वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन पन्ना रोड स्थित सिटी पार्क में एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रोचांसलर अनंत सोनी के मुख्य अतिथि एवं विंध्य चेंबर के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पटेल समाजसेवी सीताराम अग्रवाल युवा उद्यमी दीपक गुप्ता के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ अध्यक्षता संगठन के प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर किया गया सभी अतिथियों ने कैलेंडर की सराहना की
संगठन के प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित नव वर्ष का कैलेंडर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 पेज का कलरफुल कैलेंडर है इसमें बहुत सारी रोचक जानकारी के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष,महिला जिला अध्यक्ष,युवा जिला अध्यक्ष के साथ-साथ सभी तहसीलों के अध्यक्षों के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित है अगर आपके पास यह कैलेंडर है तो आप घर बैठे मध्य प्रदेश के किसी भी शहर तहसील ग्राम पंचायत से संपर्क कर अपने लोगों की हर संभव व्यापारिक सामाजिक वैवाहिक के साथ किसी जरूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हैं।
इनकी रही उपस्थिति
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता जिला प्रभारी लखन केसरवानी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता नगर प्रभारी अभिषेक जैन नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल टिंकू युवा जिला प्रभारी अमित सोनी जिला उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल धर्मेंद्र गोयल दिनेश गुप्ता विजय गुप्ता सहित काफी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।