रायपुर : स्वास्थ्य सेवायें लोगों के अति आवश्यक श्रेणी में आती है, ऐसे में गरीब तबके और मध्यमवर्ग के लिये महंगा इलाज करवाना आसान नहीं होता ऐसे में सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना चलाई जा रही है, जिससे की आम आदमी अथवा गरीब तबका भी निजी अस्पताल में अपना बेहतर इलाज करवा सके, जिसके लिये सरकार ने सभी को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का प्रयास किया है, ऐसे ही सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में रितेश वाधवा ने बताया की इस योजना का आम लोगों तक लाभ पहुँचाने के लिये हमारी संस्था लगातार प्रयत्नशील है, जिसके लिये रायपुर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से यह शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसमें स्वास्थ्य विभाग रायपुर का भी सहयोग है और यह सब सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष ललित जैसिंघ के मार्गदर्शन में लगातार जारी है। इसी के अंतर्गत 15 दिसंबर रविवार को सुबह 10 से पूज्य सिन्धी पंचायत देवेन्द्र नगर के संयुक्त प्रयासों से सेक्टर 3 सिन्धी गुरुद्वारा में यह किया जा रहा है। जिसके लिये संस्था के उपाध्यक्ष रितेश वाधवा ने आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
