रायपुर : पूज्य छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग द्वारा युवाओं को खेल के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का नेक उद्द्येश्य लेकर एक जबरदस्त प्रदेश स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट अष्टविनायक रियल्टीज प्रेजेंट CGSCL 2024 (छ.ग. सिंधी क्रिकेट लीग) का शानदार आयोजन किया है। जिसका शानदार शुभारंभ रविवार 22 दिसंबर शाम 7.30 बजे सुभाष स्टेडियम, रायपुर में हुआ है। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के कई शहरों जैसे दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, तिल्दा एवं रायपुर की जानी मानी धाकड़ टीमें भाग ले रही हैं।
जंहा प्रदेश के माननीय मंत्री, विधायक, प्रभारियों के साथ ही शहर के मुखीगण, सामाजिक संस्थाए एवं समाजसेवियों के सानिध्य में भगवान श्री झुलेलाल जी की आरती एवं प्रसाद वितरण भी किया गया है। इस शुभ अवसर पर श्री किरणदेव, श्री टंकराम वर्मा, श्री रामू रोहरा, श्री अमित चिमनानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रफुल जी महेश दरयानी, रितेश वाधवा भी शामिल हुये और कार्यक्रम की सराहना की।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y