यश शर्मा की गंभीर हालत को लेकर समाजसेवी ललित जैसिंघ ने की बड़ी पहल, खुद अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और की आर्थिक मदद।

रायपुर : ढाई माह से गंभीर हालत में जी रहे पंडित यश शर्मा को कुछ बदमाश तत्वों ने बंधक बनाकर प्रताड़ित किया था, जिसके बाद उसकी शारीरिक हालत काफी गंभीर हो गई, वह मौत के मुंह में पहुँच गया, ऐसी परिस्थिति में कोई सामाजिक व्यक्ति उसके साथ खड़ा नहीं हो रहा था, धीरे -धीरे कुछ लोगों ने उसकी मदद की पहल की, जिसमें 23 दिसम्बर को ललित जैसिंघ पीड़ित की गंभीर हालत से चिंतित होकर अस्पताल पहुंचे और यश का हालचल जाना, तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। जहाँ रसूखदारों के चलते समाज के पक्षधर खुलकर सामने आने से कतराते रहे, और पीड़ित की जानकारी नहीं ली और ना ही उसके परिवार से मुलाकात की वहीँ, सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के समाज सेवी ललित जैसिंघ ने खुद चलकर अस्पताल में पीड़ित से मुलाकात की और 25,000 रूपये की आर्थिक मदद की और साथ ही, हर संभव मदद की बात भी कही, जो कि काफी प्रशंसनीय है। पीड़ित परिवार ने मदद को लेकर उनका धन्यवाद भी किया और अपनी परेशानियाँ भी बताई।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y