श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा के सेवादारी रवि रूपवानी के द्वारा रामावैली में नागवानी परिवार के द्वारा पूज्य बहराणा साहब की पूजा अर्चना कराई गई वह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर फूलों की माला पहनाकर वह पूज्य बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर रवि ने कहां जो व्यक्ति बहराणा साहब
की ज्योत जलाएगा उसके घर में भगवान झूलेलाल की जोत हमेशा जलती रहे इसका कहने का तात्पर्य यह है कि उस घर में सुख शांति स्मृधी प्रेम हमेशा बना रहे भक्ति सिमरन की ज्योत जलती रहे प्यार विश्वास बना रहे जो भी इंसान सच्चे मन से अगर भगवान की पूजा अर्चना करता है
यां करवाता है तो भगवान की कृपा उसके साथ-साथ उसके परिवार को भी मिलती है और अभी पूज्य चालीहा साहब आरंभ हो चुका है 20 दिन हो चुके हैं और इस पावन अवसर पर बहराणा साहब की पूजा करवाना अपने घर में सत्संग कीर्तन करवाना बड़ा ही शुभ कार्य है और
खुशी की बात है बड़े सौभाग्यशाली हो आप कि ऐसे अवसर पर आपने इतना सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया है रवि अनिल ने अपनी सुरीली मीठी आवाज में कई भक्ति भरे भजन गाए जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन भाव विभोर हो गए वह झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए प्रभु का प्रसाद भोजन की व्यवस्था की गई थी पूज्य बहराणा साहब को नयापारा तालाब में विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को तराया गया आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में नागवानी परिवार एवं रामावैली सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा