बिलासा नगरी में सामाजिक एकता के प्रतीक सोसाइटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर हमें अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया। उसके लिए फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर भाई प्रिंस भाटिया का बेमिसाल आभार. इस,मौके पर सिंधी समाज और ठाकुर समाज टीम के बीच सद्भावना मैच खेला गया। यह बेहद रोमांचक मैच सिंधी समाज ने जीता। समाज को एकता एवं युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य बेहद ही बेमिसाल है*