
हरिकिशन गंगवानी विशेष संवाददाता , एडिशन24 दिसंबर को रामा वैली बिलासपुर मेंलोगों की भारी डिमांड पर क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर से आपके शहर बिलासपुर के रामा वैली में कलाकृति एग्जीबिशन सेकंड एडिशन फिर ले आ रहे हैं आपके साथ और आपके सामने… बहुत ही अच्छे,ओर ज्यादा स्टॉलो के साथ किफायती रेट में…. 😊👍तो हो जाइए तैयार पूरे परिवार के साथ पड़ोसियों के साथ जमकर खरीदारी करने के लिए, स्थान रामावैली में 24 तारीख को सुबह 11:00 से रात को 8:30 तक… आप सब विजिट जरूर करिए…. कम्युनिटी हॉल R 6 रामा वैली , समय का ध्यान जरूर रखें यह आयोजन मात्र एक दिन के लिए है पहले आए पहले पाए, बाद में न पछताए,