54 वर्ष के बाद नये वर्ष में 1जनवरी को चंड -चन्द्र दर्शन कोसंयोग हो रहा है।
हमारा नव वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष चेटीचंड पर आता है लेकिन अंग्रेजी नव वर्ष जो हमारे लिए मात्र कैलेंडर बदलने की तिथि है इस तिथि को चंद्र दर्शन संयोग हो रहा है शुभ अवसर पर हम अपनी वैदिक परंपरा के अनुसार मनाएंगे 1 जनवरी पूरे विश्व में विश्व बहराणा साहिब दिवस के रूप मनाया जाएगा हम सभी अपने ईष्ट देवता के स्वरूप पूज्य बहराणा साहब को विधि विधान से बनाकर उस भगवान झूलेलाल साईं की आरती पूजा कर भगवान से अपने सिंधी समाज व पूरे देश के प्रति सुख,शांति,समृद्धि ,तन्दरूस्ती की कामना करेंगे… अपने बच्चों को अपने धर्म,संस्कृति अपने रीति,रिवाजो के प्रति जागरूक करेंगे।
शहडोल झूलेलाल मन्दिर में 1जनवरी को चंड है सुबह 9,15 बजे पूज्य बहराणा साहिब की ज्योति जगाकर10बजेतक पूजा गीत भजन 10बजे आरती पलव अरदास, व प्रसाद वितरण।
10,30बहराणा साहिब, ज्योति विसर्जन मोहन राम तलाब मे
आप सभी समाज के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि पावन उत्सव में सपरिवार सामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।🙏🏽🙏🏽 झूलेलाल मन्दिर में भंडारा हथ प्रसादी दुपहर 12 से 2वजे तक 🙏🏽🙏🏽 शाम 7,30बजे महाआरती, अरदास प्रसाद वितरण
*आयोलाल,झूलेलाल बेड़ा ही पार*🚩
