
रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर स्थित ग्राम तिलकाडीह में आयोजित एक गरिमा मय समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू जी ने सेवा एक नई पहल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया ~ संस्था के सक्रिय सदस्य ऑक्सिजन मेन राजेश खरे जी व सहयोगी शिक्षक नारायण नायक जी को शाल श्री फल व सम्मान चिन्ह देते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि संस्था विगत आठ नौ वर्षों से वनांचल क्षेत्रों के अलग अलग गांवों में जाकर स्वास्थ्य शिक्षा व महिला स्वालंबन हेतु जो जागरूकता अभियान चला रही है वह वास्तव में काबिले तारीफ है इस गरिमा मय सम्मान प्राप्ति पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा ने संस्था के संयोजक गण रेखा आहुजा , माधव मुजुमदार व सतराम जेठमलानी सहित सभी सहयोगी सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त करी कि यह संस्था सिर्फ बिलासपुर या छत्तीस गढ़ ही नहीं अपितु राष्ट्र स्तर पर भी अपनी सेवाएं दे ऐसा हम सबका सम्मिलित प्रयास रहेगा संस्था के पथ प्रदर्शक डॉ अजित मिश्रा ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो बिलासपुर शहर में सभी सामाजिक संगठन अच्छे अच्छे कार्य कर रहे हैं पर सेवाओं को सांगठनिक स्वरूप दे उन्हें जन जन तक पहुंचाना उल्लेखनीय कार्य है जो सेवा क्षेत्र में एक अभिनव मिसाल भी बन गई है।