महावीर प्रसाद गुप्ता जी का हुआ देहदान

*💐देहदान महादान💐*

शंकर नगर, रायपुर निवासी *श्री महावीर प्रसाद गुप्ता* जी का कल देहांत हो गया था, अपने जीवनकाल में ही उन्होंने बढ़ते कदम के माध्यम से  समाजहित में शरीरदान की घोषणा कर दी थी, जिसका सम्मान करते हुए उनके परिवार वालों ने देहदान करने का निर्णय लिया, कल ही उनका देहदान  *पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज*, रायपुर को किया गया🙏

बढ़ते कदम संस्था *स्व महावीर प्रसाद गुप्ता जी* को शत् शत् नमन करती है और परिवार को दुख की इस घड़ी में सांत्वना प्रदान करते हुए परिवार को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान हेतु साधुवाद प्रदान करती है, परिवार ने देहदान कर समाज को मानवता एक संदेश भी दिया है🙏

*संस्था द्वारा करवाया गया यह 199वा देहदान था*
🙏🙏