शासकीय कन्या हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

अतिथियों द्वारा चश्मे का किया गया वितरण।
सैकड़ों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


गुढ़ (नि.प्र)- शासकीय कन्या हाईस्कूल गुढ़ में वार्षिकोत्सव,सांस्कृतिक और चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा के.पी.तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ के प्राचार्य डॉ.विनय कुमार मिश्र ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गुढ़ एड अनंत कुमार गुप्ता,आई टी सेल प्रभारी डॉ.जनार्दन मिश्र,सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण द्विवेदी, शासकीय कन्या हाईस्कूल गुढ़ के प्राचार्य राघवेंद्र सोहगौरा और पूर्व प्राचार्य पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ डॉ राजेश मिश्रा रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के दीप प्रज्वलन माल्यार्पण, सरस्वती वंदना उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही बच्चियों द्वारा सोशल मीडिया से संबंधित जीवन में उसके दुष्प्रभाव को नाट्य मंचन का प्रस्तुतीकरण किया गया जो बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित पाठक द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक टीम के प्रभारी श्रीमती किरण द्विवेदी और उनके सहयोगी श्रीमती अर्चना सिंह,संगीता पटेल,साधना पाण्डेय को अच्छे कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण के लिए सराहा गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में विद्यालयीन परिवार के सदस्य प्रवीण गुप्ता, प्रदीप दुबे का योगदान सराहनीय रहा। विगत दिनों इंडिया विजन इंस्टीट्यूट ऑफ चेन्नई और एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सौजन्य से नेत्र परीक्षण किया जाकर छात्राओं को भेजे गए चश्मे का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया साथ विगत वर्षों में उत्कृष्ट अंक लाने और प्रतियोगिताओं में विजई छात्राओं को एवं संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो  गायत्री शक्ति पीठ रीवा द्वारा आयोजित किया गया था उसमें  उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र और अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महसाव के प्राचार्य राज कुमार सिंह,वीणा पटेल, रविशंकर मिश्र,हेमलाल चौरसिया,जीतेंद्र कुमार मिश्र, सुशील कुमार शर्मा,संतोष सिंह,विनोद तिवारी,राजबहोर कुशवाहा,सेवा निवृत्त क्रीड़ा अधिकारी राजरूप पटेल सहित पांच सौ की संख्या में विद्यालयीन छात्राएं,उनके अभिभावक गण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।