भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी को मिल रहा है भारी जनसमर्थन, आज इन क्षेत्रों में करेंगे भ्रमण….।

रायपुर : वार्ड 57 पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड से मजबूत प्रत्याशी अमर गिदवानी को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है, हर जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है, सभी वर्गों के लोगों द्वारा उन्हें बेहद सम्मान और प्रतिसाद मिल रहा है, कई जगहों पर उन्हें फूल मालायें पहनाई जा रही है तो कई जगह उनकी आरती भी उतारी जा रही है, वे अपने प्रचार के तहत हर किसी से बड़े ही भावुक तौर पर मिल रहे है, अपने प्रचार के अंतर्गत वे कल 1 फरवरी को दिनभर मतदाताओं से घर घर जाकर मिलते रहे, जिनमें कटोरा तालाब, पंजाबी कॉलोनी, डॉक्टर फ़रिश्ता गली एवम् आसपास के क्षेत्र शामिल थे, इस प्रचार अभियान के तहत उनके साथ तेजकुमार बजाज, अप्पू वाडिया, बलराम आहूजा, सुदेश मंधान, राहुल चंदानी, धनेश मटलानी, मनोहर डेंगवानी, महेश आहूजा, मनीष रोहड़ा,दर देवानी,प्रेम प्रकाश मध्यानी,राजेश थोरानी, लक्ष्मीचंद गुलवानी, संजय जयसिंह, बबला होतवानी, राजू झामनानी, कैलाश राजपूत, इंदर डोडवानी, सुशील केशवानी, सुशील सचदेव शामिल हुये।

अपने प्रचार अभियान के तहत इन क्षेत्रों निकलेंगे अमर गिदवानी :

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

अपने रोजाना प्रचार अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी का जनसंपर्क आज रविवार को वार्ड कार्यालय से प्रारंभ होकर PNT कॉलोनी, PNT कॉलोनी से होते हुए PWD 44 क्वॉटर , PWD 44 क्वॉटर से होते हुए चपरासी कॉलोनी पिंक बिल्डिंग, चपरासी कॉलोनी पिंक बिल्डिंग से होते हुए RS पार्क, RS पार्क से होते हुए एकता एनक्लेव, एकता एनक्लेव से होते हुए जोगी बंगला के बाजू का क्षेत्र, जोगी बंगला के बाजू का क्षेत्र होते हुए वापस वार्ड के मुख्य कार्यालय पर समाप्त होगा। उनके साथ समस्त कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।