घर – घर संपर्क, हर घर संपर्क अभियान के तहत आज इन क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी करेंगे भ्रमण।

रायपुर : अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी का लगातार भ्रमण विभिन्न मोहल्लों में हो रहा है, वे हर घर संपर्क करने का पूरा प्रयास कर रहे है, उन्हें आम जनता का बेहद प्यार और सहयोग भी मिल रहा है, इसी को लेकर अमर गिदवानी ने अलौकिक धाम आनदपुर आश्रम मे गुरु महराज जी का जन्डेमदिवस भी मनाया। तत्पश्चात अमर गिदवानी ने सारी संगत से मुलाकात की और पानी सेवा टीम के साथ भी मुलाक़ात की, सभी ने अमर गिदवानी को बड़े अंतर से चुनाव जीतकर आने के लिये शुभकामनायें दी। वहीँ पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में आज 3 फरवरी को उनका जनसंपर्क अभियान घर घर जनसम्पर्क के उद्देश्य को लेकर कक्कड़ चौक से शिव मंदिर के बाजू गली, वहां से यादव मोहल्ला, कचरू साहु के घर के पीछे का क्षेत्र, वहां से बजरंग चौक एकता चौक से रावण पुतला चौक, वहां से सतबहनिया मंदिर से गोवर्धन चौक होते हुए बंगाली के घर तक से केवल देवांगन के घर से झूलेलाल धाम तक, डा रावलानी के बाजू गली से दयानंद नगर से मदर टेरेसा स्कूल से होकर संत कवर राम चौक से मुख्य कार्यालय तक कटोरा तलाब जायेगा। आज के जनसंपर्क अभियान के तहत उनके साथ चंदर देवानी, अनिल डेंगवानी, प्रेमप्रकाश मध्यानी, मनीष रोहरा, मनोहर डेंगवानी, मुकेश पंजवानी, सुनील शर्मा, पल्लवी पांडे ईश्वर नाग, आदित्य कलश, विजय लहरवानी, राहुल चंदानी ,अमजद राजा, इस्माइल गुड्डू, हामिद, हेमलता चंद्राकर, इम्तियाज मनोज नरवाना सहित कई कार्यकर्ता शामिल होंगे।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA