

दैनिक द लाॅयन सिटी – दुपहरिया भील फंदा में भगवान हनुमान सुंदरकांड का आयोजन धन सिंह हाडा जी के यहां देव बाबा के स्थान पर, हाडा परिवार द्वारा किया गया है । इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष व दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार-पत्र के सम्पादक कमलेश रायचंदानी पधारे उनके साथ में हिंदू हेल्पलाइन के हुजूर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गणेशपुरिया , द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मुन्ना आडतानी, आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक रमेश कृष्नानी , मनोज विश्वकर्मा , रोहित सैनी साथ रहे इस अवसर पर सुंदरकांड मंडल श्री राम म्यूजिकल ग्रुप फंदा कला, अनिल हाडा, सुनील हाडा, शुभम राना शुभम राणा अनिकेत राणा, अजय हाडा, गगन सोनी भजन गायक हो गया शुभम विश्वकर्मा शुभम इंदौरी सुधीर शर्मा सुमित शर्मा प्रीतम भैया साउंड सर्विस आदि गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस मोके पर देव बाबा भक्त धन सिंह हाडा ने कमलेश रायचंदानी का अंग वस्त्र पहनाकर व अनिल व सुनिल हाडा ने हिन्दू हेल्पलाइन व द लाॅयन सिटी की टीम का भगवा दुपट्टे से स्वागत किया।