
श्री झूलेलाल सेवा मंडल शहडोल के अध्यक्ष चंदन दास बहरानी ने हमर संगवारी से खास बातचीत करते हुए उन्होंने जानकारी दी की कुछ माह से अब शहडोल में सभी सिंधी समाज के लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है कि कुछ भी शुभ कार्य होगा मांगलिक कार्य होगा तो बहराणा साहब की पूजा अर्चना जरूर होगी बहराणा साहब धूमधाम के साथ निकलवाया जाएगा इसी व इस दो माह में जितनी शादियां हुई है लगभग सभी के घरों में पूज्य बहराणा साहब का आयोजन
हुआ ।

इसी कड़ी में श्री झुलेलाल सेवा मंडल के विशेष पदाधिकारी व मंदिर के सेवादारी मोहन थदानी ने अपनी पुत्री के शुभ विवाह पर सिंधु भवन शहडोल में पूज्य बहराणा साहब निकलवाया कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे हुई भगवान झूलेलाल जी की फोटो पर पूष्प अरपढ़ कर पूज्य बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई झूलेलाल सेवा मंडल कि भजन मंडली के परमानंद आसवानी, जे पी चन्दन बहरानी,नागवानी, हर्ष दुसेजा, उत्तम लेखवानी, किशन आहुजा , आदि ने भगवान झूलेलाल के भक्ति भरे एक से बढ़कर एक भजन व गीत गाए जिसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन व परिवार वाले झूम उठे आखिर में आंखों ,पल्लव,आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों व मेहमानों के लिए भगवान झूलेलाल का प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था की गई थी बड़ी

संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया पूज्य बहाराणा साहब को ढोल बाजे के साथ निकाल कर प्राचीन मंदिर मोहन राम तालाब में पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ बहराणा साहब का विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को परवान किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में, मोहन थदानी परिवार एवं झूलेलाल सेवा मंडल , पूज्य सिंधी पंचायत शहडोल के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, इसी कड़ी में शाम को राजू लालवानी माता सुखिया के घर भी शुभ अवसर पर बहराणा साहब का आयोजन किया गया सेवा मंडल शहडोल शिरकत की इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा बिलासपुर से विशेष तौर पर शहडोल पहुंचे वह कार्यक्रम को कवर किया
