51 दिवसीय वरुण देव महायज्ञ चेटीचंद्र महोत्सव के उपलक्ष में

बिलासपुर नगर की धार्मिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ईस वर्ष श्री भगवान झूलेलाल जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसी कड़ी में 8 फरवरी दिन शनिवार से 30 मार्च दिन रविवार तक आयोजन किया जा रहा है
जिसका शुभारंभ 8 फरवरी को श्री झूलेलाल मंदिर झुलेलाल नगर चक्करभाटा के संत सांई लाल दास जी के द्वारा ज्योत प्रजवलित करके किया जाएगा,
जिसमें नित्य नियम कार्यक्रम इस प्रकार है
प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे वरुण देव महायज्ञ 9:00 बजे आरती 9:30 बजे पल्लव ,प्रसाद वितरण संध्या 8:00 बजे आरती पल्लव, प्रसाद वितरण
प्रतिदिन होने वाले वरुण देव महा यज्ञ मैं सभी भक्तजन शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाए,
28 मार्च को सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में पूज्य बहराणा साहब पूजन, एवं बाबा आनंद राम दरबार के एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा अमृतवाणी में सत्संग का रसपान,व भंडारा का आयोजन किया गया है 30 मार्च को समापन ,
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें,नानक राम नागदेव,
9827174789
जगदीश हरद्ववानी
9827147468

स्थान सिटी कोतवाली के पीछे गली नंबर 2 तेलीपारा बिलासपुर,
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य जन लगे हुए हैं