
रायपुर : भाजपा का घोषणा पत्र आम जनता के बीच आ चुका है, बीते तीन कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार ने लगातार संपत्ति कर और यूजर चार्ज के नाम पर जनता से अच्छी खासी वसूली की है, महंगाई से जहाँ जनता त्रस्त है, वहीँ अब भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर आम जनता से राहत की सांस ली है, जहाँ कांग्रेस के बीते कार्यकाल की शुरुआत में उदाहरण के तौर पर आम आदमी जहाँ संपत्ति कर चुका रहा था 600/- रूपये, तो किरणमयी नायक के कार्यकाल में संपत्ति कर को जमीन की वैल्यूएशन के हिसाब से तय किया गया, साथ ही प्रमोद दुबे के कार्यकाल में यूजर चार्ज की शुरुआत की गई और संपत्ति कर में बढ़ोत्तरी की गई, उसके बाद महापौर एजाज़ ढेबर के कार्यकाल में यूजर चार्ज के नाम पर बेतहाशा वसूली की गई है इस तरह से 600/- की जगह आम आदमी को 2400/- तक का शुल्क चुकाना पड़ा है और विकास के नाम पर इधर खुदा और खुदा , जिधर नहीं खुदा वहां कल खुदेगा की तर्ज पर राजधानी में चौतरफा गंदगी और गड्ढों से आम आदमी परेशान है। ऐसे में आम आदमी भाजपा की तरफ ही आकर्षित हो रहा है, इस महापौर भाजपा का बनेगा की तर्ज पर भाजपा का धुंधर प्रचार जारी है और महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रही मातायें – बहने भी भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रही है, इस तरह से इस बार भाजपा के उम्मीदवार ही जीत की तरफ है।
अमर गिदवानी का धुआंधार प्रचार जारी है :
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
पं. भगवती चरण शुक्ला वार्ड वार्ड 57 से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी का वार्ड भ्रमण लगातार जारी है, उन्हें आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, कल उन्होंने कटोरा तालाब से लेकर जय बूढ़ी माँ चौक, तेलीबांधा बस्ती, उडिया बस्ती, रतन पैलेस में अपना भ्रमण किया है, यहाँ उन्हें आम लोगों ने अपने बीच पाकर ख़ुशी जताई है, उनके साथ इस अवसर पर उनके साथ मनोज डेंगवानी, किशोर आहूजा , मनोहर डेंगवानी, चंदर देवानी, राजू वासवानी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश पंजवानी, श्री पूर्व पार्षद कचरू साहूजी, डाउ भाई, ईश्वर नाग, मेघा नायक, नीरू नायक, नितेश अंकित, सुनिल शर्मा, सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुये। वहीँ