शहडोल की बेटी कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव मेंदान में , वार्ड क्रमांक 20 से

शहडोल की बेटी को बिलासपुर भारतीय नेशनल कांग्रेसपार्टी से मिली पार्षद की टिकट बिलासपुर भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी वार्ड नंबर 20 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से रिया हरिकिशन गंगवानी को उम्मीदवार बनाया है गौर तलब है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा बिलासपुर नगर निगम पालिका से 70 वार्डों की लिस्ट जारी की जिसमें सिंधी समाज से एकमात्र उम्मीदवार सामान्य महिला आरक्षण वार्ड नंबर 20 जो सिंधी समाज का बहुत बड़ा वार्ड है अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा सिंधी समाज के ऊपर भरोसा कर रिया हरिकिशन गंगवानी को पार्षद का प्रत्याशी बनाया है जो शहडोल वालों के लिए भी गर्व कि बात है कि शहडोल की बेटी बिलासपुर से चुनाव लड़ रही है वरिष्ठ पत्रकार विजय दुसेजा बताते हैं कि शहडोल के समाजसेवी एवं पत्रकार झूलेलाल सेवा समिति के वर्तमान के अध्यक्ष श्री चंदन दास बहरानी की भतीजी व स्वर्गीय प्रीतम दास बहरानी की पुत्री है जिनका विवाह 1997 में बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार
आसन दास हिंदुजा के पौत्र हरिकिशन गंगवानी के साथ हुआ था आज हमारे बिलासपुर पार्षद प्रत्याशी रियाहरिकिशन शहडोल की बेटी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्वास जताया है और सिंधु समाज भी रिया हरिकिशन गंगवानी को पूरा समर्थन दे रहे हैं