वार्ड 57 से अमर गिदवानी के जनसमर्थन में आज शामिल होंगे लोकप्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल।

रायपुर : वार्ड 57 पं. पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अमर गिदवानी का जनसंपर्क लगातार जारी है, वे हर मतदाता के घर जाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे है, उन्हें लगातार भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है, वे बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे है तो छोटों को दुलार भी रहे है, माताओं – बहनों सम्मान भी कर रहे है है तो वहीँ व्यापारियों से भी मुलाकात कर रहे है, सभी वर्गों से उनकी आत्मीय मुलाकात हो रही है। अपने बीच भाजपा प्रत्याशी को को माताओं और बहनों ने काफी ख़ुशी भी जताई है, भाजपा की महतारी वंदन योजना को लेकर उन्होंने ये भी बताया कि इस योजना से उन्हें सम्मान की अनुभूति हुई है और साथ ही उनकी छोटी – छोटी जरूरतें भी पूरी हो रही है, प्रतिमाह उनके खाते में योजना के पैसे समय से आ जाते है। इस योजना के लिये उन्होंने सरकार को और पार्टी के लोगों के प्रति अपना आभार ही जताया है।

अमर गिदवानी के जनसंपर्क में अज शामिल होंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल :

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

आज 5 फरवरी को वार्ड 57 पं. पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अमर गिदवानी का जनसंपर्क के जनसंपर्क अभियान में भाजपा के सांसद और लोकप्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल होंगे। आज का जनसंपर्क कटोरा तालाब के सिंधी कॉलोनी, वहां से गली नं 3 से शुरु होकर पापुलर ब्रेड फैक्ट्री से होते हुए गली नं 4, वहां से होकर गली नं 5 से आगे रतन पैलेस के सामने से होकर फन फैसटा गार्डन से प्रेम प्रकाश आश्रम तक जायेगा। इस अवसर पर भाजपा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान का आह्वान करने के अपील के साथ 5 फरवरी बुधवार को दोपहर 3:00 बजे तेलीबांधा चौक से जनसंपर्क एवं रोड शो की शुरुआत करेंगे। जिसके अंतर्गत बृजमोहन अग्रवाल मदर टेरेसा वार्ड, पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड, शहीद पंकज विक्रम वार्ड, ले. अरविंद दीक्षित वार्ड, शहीद राजीव पांडे वार्ड, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड टिकरापारा, विपिन बिहारी सुर वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड एवं ब्राह्मण पारा वार्ड में जनसंपर्क एवं रोड शो करेंगे।