नशे में पान दुकानदार से अभद्रता करने वाला आरक्षक निलंबित रीवा एसपी ने पहले भी लाइन हाजिर किया था


रीवा। रीवा में एक आरक्षक का नशे की हालत में अभद्रता करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। आरक्षक अमित चौहान को पहले ही नशे की लत के कारण समान थाने से लाइन हाजिर किया जा चुका था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह अमित चौहान अपने साथियों के साथ पुराने बस स्टैंड स्थित गुल्लन पान सेंटर पहुंचे थे। वहां उन्होंने कुछ लोगों से अभद्रता की, जिसका वीडियो गुरुवार दोपहर को सामने आया है।

*एसपी ने आरक्षक को निलंबित किया*
पान सेंटर के संचालक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब के नशे में चूर आरक्षक ने दुकान संचालक के साथ अभद्रता की। वीडियो वायरल होने के बाद, रीवा एसपी ने मामले की जांच कराई और आरक्षक को निलंबित कर दिया।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।