बिलासपुर:- मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में प्रेम सबनानी के द्वारा अपने मकान के ऊपर एयरटेल का टावर लगाया जा रहा है जिसका वहां के निवासियों ने विरोध किया है उनका कहना है कि हम एक ही समाज के लगभग 25==30==परिवार रहते हैं

लेकीन सबसे बड़ी बात यह है की अंदर जाने की गली मात्र 4 फीट छोटी है वहां से 200 मीटर अंदर आखिरी में जिसकी मकान की हाइट 20 फिट है वहां पर टावर लगाया जा रहा है
आपको बता दे टावर लगने से रेडीयशन फैलने खतरा बना रहेता है तथा कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं जिससे खतरा बना रहेता है मोहल्ले में कई परिवारों में बुजुर्ग वह छोटे बच्चे हैं
तब प्रेम सबनानी के द्वारा गुपचुप तरीके से टावर को खड़ा करवा दिया गया है तथा काम करवाने लगा जब मोहल्ले वालो को पता चला प्रेम सबनानी ने कहा काम बंद करवा देता हु लेकीन काम बंद नही किया गया है बार बार वह लोगों को गुमराह करके अपना कार्य कर रहा है,
वहा के लोगों का कहना है कि यह शातिर दिमाग का व्यक्ति है
तथा मोहल्ले वासियों के कुछ बोलने पर प्रेम सबनानी की पत्नी गलत आरोप लगाने की धमकीया भी देने लगती है
जिसकी शिकायत लेकर मोहल्ले वासियों द्वारा कल थाना सिटी कोतवाली एंव नगर निगम कमिश्नर जोन कमिश्नर से शिकायत करेगें
_