
माया ट्रेडर्स माया सेल्स के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी जूना बिलासपुर निवासी अमृतलाल सिदारा जी का 75 वर्ष की आयु में देहांत हो गया विगत कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी जिसका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था कुछ दिनों से वह भर्ती थे कल रात को आचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ी सुबह-सुबह अमृतवेले के समय उन्होंने आखिरी सांस ली,

उनकी अंतिम यात्रा 11 फरवरी शाम 4 बजे उनके निवास स्थान सिदारा कंपाउंड मनोहर टांकिज के पीछे, जूना बिलासपुर से निकलकर अंतिम यात्रा मनोहर टॉकीज हटरी चौक जूना बिलासपुर गांधी चौक दयालबंद में होते हुए मधुबन पहुंची,
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के जाने-माने समाजसेवी व वरिष्ठ लोग गणमान्य जन शामिल हुए, अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ दीपक शर्मा जी ने करवाया
बड़े पुत्र ईश्वर सिदारा ने मुखा अग्नि दी, भाई साहब ग्वाल दास जी के द्वारा उनकी उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की,

स्वर्गीय अमृतलाल जी आसाराम बापू जी के परम भक्त थे और हरी नाम का नाम जपते थे,
अंतिम संस्कार के समय उनके गुरु भाई भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हरि नाम का नाम जपा, अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं यह

मृत्यु लोग है जो,आया है वह जाएगा जरूर चाहे राजा हो चाहे रंक हो पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने कार्यों से अपनी सेवाओं से लोगों के दिलों में एक अलग स्थान बना लेते हैं उनमें ही एक थे अमृत लाल सिदारा जी ,बिलासपुर सिंधी समाज में शोक की लहर है उनकी कमी को तो हम पूरा नहीं कर सकते हैं पर ईश्वर से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें वह उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और उनके बताए हुए नेक मार्ग में चलकर हम भी हरि नाम की भक्ति की कमाई कर सकते हैं
हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा के वह मामा थे इस दुख की घड़ी में हमर संगवारी परिवार भी उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है