बढ़ते कदम द्वारा 200 देहदान सम्पन्न

देहदान महादान

ग्राम भखारा, जिला धमतरी निवासी,  *श्री शंकरलाल साहू* जी का आज निधन हो गया, उन्होंने अपने जीवन काल में ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए अपनी देहदान की इच्छा व्यक्त की थी, परिजनों ने उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए, उनका देहदान करवाने का निर्णय लिया🙏
बढ़ते कदम संस्था से संपर्क होने के बाद आज ही उनका पार्थिव शरीर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया🙏
बढ़ते कदम संस्था *स्व. शंकरलाल साहू जी* एवं को शत् शत् नमन करती है और परिवार को दुख की इस घड़ी में सांत्वना प्रदान करते हुए परिवार को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान हेतु साधुवाद प्रदान करती है, परिवार ने देहदान कर समाज को मानवता एक संदेश भी दिया है🙏

*यह बढ़ते कदम संस्था द्वारा करवाया गया 200वाँ देहदान था*🙏🙏