निजी मोबाइल कंपनी के अधिकारी पहुंचे मोबाइल टावर लगाने, मोहल्ले वासियों के विरोध के बाद अधिकारियों ने काम रोका।

विगत कुछ दिनों से चुनावी गहमा गर्मी के बाद जूना बिलासपुर शांत एरिया में सिदारा कंपाउंड सिंधी मोहल्ला मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में समाज के एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिसका विरोध समस्त मोहल्ले वासी कर रहे हैं एक तरफ मोहल्ले में ही शादी थी दूसरी तरफ चुनावी माहौल था इसी का फायदा उठाते हुए वहां के रहने वाले व्यक्ति प्रेम सबनानी ने अंदर ही अंदर पीछे मनोहर लॉज की तरफ से सामान मंगा कर एयरटेल कंपनी का टावर खड़ा करवा दिया जैसे ही मोहल्ले वालों को पता चला उन्होंने इसका विरोध किया बार-बार मोहल्ले वासियो ने रिक्वेस्ट करने के बाद भी जब काम नहीं रुका तो समस्त मोहल्ले वासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी वह कमिश्नर और कलेक्टर से मिलने की बात कही तब मकान मालिक प्रेम सबनानी ने कंपनी वालों को बुलाया और आज दिनांक 13 तारीख को 3:00 बजे कंपनी के अधिकारी पहुंचे यहां पर मोहल्ले वासियो के साथ बैठक हुई और चर्चा हुई चर्चा में समस्त मोहल्ले के लोगों ने लिखित में कंपनी वालों को कागज दिया है कि हम यहां पर टावर नहीं चाहते हैं उन्होंने,


ना अपने भाइयों से चर्चा की ना ही मोहल्ले वासियों से चर्चा की थी वह अपनी गलती को स्वीकार करता है इसलिए वह भी समस्त मोहल्ले के निवासियों की बात को समझते हुए टावर हटाने की बात कही मोहल्ले वासियों ने कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा की पूरानी बस्ती में वह 3 फीट की जहां गली है वहां पर टावर किस नियम के तहत लगाया जा रहा है वह उसके डॉक्यूमेंट हमें दिखाईये और क्या अपने मोहल्ले वालों से परमिशन ली कंपनी वालों को कहना था कि हमारी कंपनी के जो वर्कर है उन्होंने सर्वे करके सहमति ली है तो जब वहा के निवासियों ने कहा कि आप डॉक्यूमेंट दिखाएं तो वह चुप रह गए डॉक्यूमेंट उनके पास नहीं थे इसका सीधा-सीधा तात्पर्य निकलता है कि एयरटेल कंपनी के


अधिकारियों ने बगैर मोहल्ले वासियों से सहमति लिए बगैर पुरे नियम कानून को पढ़े बिना, अपने ही नियम से टावर लगा दिया? अगर नियम कार्य से चलते तो टावर यहां नहीं लगता? अंत में यही बातचीत हुई है कि कंपनी वाले अभी काम नहीं करेंगे कुछ दिन के लिए काम रोका जाएगा और मोहल्ले वालों ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन देंगे मकान मालिक प्रेम सबनानी ने भी पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और कंपनी से भी आग्रह करते हैं कि वह टावर को निकाल ले क्योंकि घनी बस्ती में टावर लगने से रेडिएशन फेलेगा जिसमें मोहल्ले में रहने वाले छोटे बच्चे वह बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा ,
कई ऐसी ओर बातें हैं जिसके कारण टावर यहां नहीं लगना चाहिए कुछ लोग अपने नीजी स्वार्थ के खातीर चंद रूपये के खातीर पूरे मोहल्ले वासियों का की जान को खतरे में डाल देते हैं बगैर किसी सोचे समझे जिन मोहल्ले वासियों ने उनको पहना दी उनको जमीन दी और उनको आने जाने का रास्ता दिया उन्ही मोहल्ले वासियों की जान को खतरे में डालने वाली यह मोबाइल टावर को लगाया जा रहा था जो की सारासर अनुचित है


किसी के प्रेम का भले का इस तरह फायदा नहीं उठाना चाहिए और झूठ और फरेब धोखा करके तो बिल्कुल ही नहीं
मकान मालिक के भाई ने भी अपने भाई की गलती मानी है वह मोहल्ले वासियों से उन्होंने भी कहा है कि हम आपके साथ हैं और टावर बिल्कुल यहां पर नहीं लगेगा , उसे हटा दिया जाए उसके लिए उसने भी अपनी सहमति दी है ,
अच्छा है कि जल्द से जल्द यह समस्या का समाधान हो जाए और कंपनी वाले यहां से टावर हटा दें जिससे शांत रहने वाला हमारा जूना बिलासपुर वापस शांति से प्यार से प्रेम से रहें