शहीद हेमू कालाणी वार्ड में भाजपा प्रत्याशी कृतिका जैन को 2658 और कांग्रेस के श्रीनिवास को 1546 वोट मिले हैं। वहींपूर्व पार्षद बंटी होरा को 617 और जसबीर सिंह ढिल्लन को 896 मत हासिल हुए। शहीद हेमू कालानी वार्ड में दिग्गजों के बीच भाजपा की महिला प्रत्याशी कृतिका जैन ने चतुर्कोणीय मुकाबले में ये बड़ी जीत हासिल की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व वार्ड के चुनाव संचालक रमेश मिरघानी ने कहा कि सर्व प्रथम इस जीत के लिए हमारी उम्मीदवार कृतिका जैन को हम बधाई देते हैं। और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के मार्गदर्शन में हमने टीम बनाकर काम किया, जिसमे वार्ड में निवासरत सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। इसके अलावा वार्ड के विभिन्न समाज के लोगों ने और व्यापारी वर्ग ने भी भरपूर सहयोग किया है। रमेश मिरघानी ने कहा कि कृतिका जैन की जीत में भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, वे सभी बधाई के पात्र हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश मंत्री व देवेंद्र नगर सिंधी पंचायत के पदाधिकारी समाज सेवक रितेश वाधवा ने भी नवनिर्वाचित पार्षद कृतिका जैन को बधाई दी है। वाधवा ने कहा कि कृतिका जैन के समर्थन में हमने वार्ड में समाज की बैठक आहूत कर उनकी जीत के लिए समाज के लोगों से अपील की थी, जिसके चलते आज कृतिका जैन की जीत में अपना योगदान देने के लिए सिंधी समाज को धन्यवाद दिया है। और उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित पार्षद कृतिका जैन वार्ड की समस्याओं का समाधान कर समुचित विकास करेंगी।