जिहाद का शिकार होते बची ख़ुशी चेतवानी, हसन ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया था ये काम।

रायपुर : न्यू राजेंद्रनगर की रहने वाली 22 साल की खुशी चेतवानी ने घर से भागकर राजातालाब के रहने वाले हसन अली से शादी करने का वीडियो शेयर किया था। दो दिन पहले जारी किए गए वीडियो में उसने पुलिस से अपील की थी कि लड़के के घरवालों को तंग न करें। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वहीँ अब इसके बाद खुशी ने एक और वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि हसन अली ने उसे मिलने बुलाकर कोई नशीली चीज सूंघा और खिलाकर अपने वश में कर लिया था और फिर जबरन शादी कर दवाब बनाते हुए वीडियो बनवाकर शेयर भी करवाया था। रायपुर पुलिस का धन्यवाद जिसने मुझे बचाया है।

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

अब इस घटना को लेकर खुशी ने थाने में इसकी लिखित शिकायत के साथ बिलासपुर में बनवाया गया शपथपत्र भी दिया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में रविवार रात तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया है। पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि खुशी की शिकायत की जांच की जा रही है। कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, हसन अली की कपड़े की दुकान है। खुशी के घर से लापता होने की शिकायत स्वजनों ने दर्ज कराई थी। 25 फरवरी को हसन से शादी के बाद उसने अपनी मर्जी से भागने और युवक के साथ खुश होने का दावा करते हुए 26 फरवरी को पहला वीडियो जारी किया। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है और लगातार सामने आ ही रहे है।

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

साथ ही इसमें युवती ने कहा था कि उसने अपनी मर्जी से हसन से शादी की है। उसके घरवालों को तंग न किया जाए। हालांकि, इसके दो दिन बाद ही युवती ने एक और वीडियो जारी किया था। इसके बाद युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम युवती को बरामद कर रायपुर लाई थी। इसके बाद स्वजन को सुपुर्द कर दिया था। युवती के स्वजन का आरोप है कि हसन ने जबरन युवती को अपने झांसे में लेकर शादी की है। उस पर कार्यवाही की जाए। वहीँ वहां से बचकर आने के बाद दूसरे विडियो में युवती ने हसन की पोल खोल दी है।