मटकी में पानी डालकर शांति के लिये किया प्रदर्शन

बिलासपुर:- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन भी किया था।राज्य सरकार से उनकी मांग ये थी कि तुरंत जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये अन्यथा प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि यह कार्यक्रम 13 दिनों तक दशगात्र मुंडन कार्यक्रम से लेकर तेरहवीं भोज तक जारी रहेगा,
बहरहाल आज कार्यक्रम का द्वितीय दिवस रहा जिसमे प्रदर्शनकारियों ने मटकी बांध कर पानी डालकर शांति के लिए किया विरोध प्रदर्शन इसी बीच प्रदर्शन के दौरान पुलिस से नोक झोंक भी हुई, N.S.U. I. के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन जाग जायेंगे।यदि उसके बाद भी कारवाही नहीं कि तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।