सनातन धर्म एवं सिंधु संस्कृति की खुशबू को विदेश में बिखेर रहे अपने गीत संगीत के माध्यम से, गायक राज केशवानी

बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार राज केशवानी जो की बहुमुखी प्रतिभा के धनी है,गायक गीतकार संगीतकार एवं कॉमेडियन है, इस चैत्र नवरात्र में दुबई में तीन दिवसीय माता चौकी, जागरण एवं सिंधी समाज के नववर्ष चैट्रीचंड्र की पावन की बेला पर एक सिंधी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया यह कार्यक्रम दुबई के माता परिवार की ओर से प्रस्तुत किया जा गया जिसे चैट्रीचंड्र जी मौज का नाम दिया गया है जो 30 ओर 31 मार्च को दुबई में किया गया।इस कार्यक्रम के प्रायोजक तोलाराम वटनानी,प्रदीप रोचवानी,जयराम मुलानी, राजेश लखानी, हरीश भोला,है विशेष सहयोग कर्ता सतीश चांदवानी सपना चांदवानी थे
ज्ञात हो सतीश चांदवानी और सपना चांदवानी ने भी सिंधी समाज को बेहतरीन सिंधी फिल्मे दी है,छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज में राज केशवानी एक ऐसे बहुमुखी कलाकार हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ के सिंधी कलाकारों में सर्वाधिक उपलब्धियां हासिल की और समय-समय पर सिंधी समाज को अपने गीतों, फिल्मों और कार्यक्रमों के माध्यम से सिंधी संस्कृति और बोली को आगे बढ़ाते हुए सिंधी समाज को गौरवांतित किया है । इसके अलावा सनातन धर्म के प्रचार हेतु माता जागरण,श्याम भजन, गायक के रूप में हिंदू समाज एवं पंजाबी समाज में भी इन्होंने अपनी एक अच्छी पहचान बनाई और यदा कदा सनातन धर्म के लिए सिंधु संस्कृति के लिए यह अनेकों गीत बनाते रहते हैं इनके बनाए हुए गीत संगीत को छत्तीसगढ़ बॉलीवुड पाकिस्तान के कई गायक गा चुके हैं इन्होंने कुछ समय पूर्व ही सिंधी समाज के लिए एक सुपरहिट फिल्म ’लखी मुहिंजो लखन में’में गीत संगीत दिया था, इनके सारे गीत सुपरहिट हुए,हाल ही में कुछ दिनों पूर्व इनका एक गीत ’जुग जुग जियो सिंधी’ भी सिंधी समाज के लोगो ने काफी पसंद किया था जिसे सात देशों में फिल्माया गया था, उसके अलावा कॉमेडियन राज केशवानी बेस्ट मिमिक्री आर्टिस्ट (मध्य प्रदेश)हैं ये छत्तीसगढ़ के पहले सिंधी कलाकार हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ में सिंधी पारंपरिक लाडा प्रोग्राम की शुरुआत की और बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा किया अब तक करीब 6000 स्टेज शो इन्होंने किए है,राज केशवानी को दुबई की चार दिवसीय मंगल मय यात्रा एवं शानदार कार्यक्रम करने के लिये रायपुर से माधव दास भोजवानी बिलासपुर से कैलाश मलघानी एवम नागपुर से कंचन जज्ञासी शुरेश जज्ञासी ने शुभकामनाएं प्रेषित की ओर राज केशवानी का सम्मान किया । चैट्रीचंड्र सिंधी नव वर्ष के पावन पर्व पर सर्व सिंधी समाज के लिए इनका नया गीत भी रिलीज हुआ है जिसका नाम है सिंधीन जो आयो नयो साल
राज केशवानी ने अपनी इन कामयाब उपलब्धियों के लिए अपने पिता की मेहनत ओर उनका आशीर्वाद बताया ।और सर्व धर्म समाज के भाई बहनों और माताओं के प्यार और आशीर्वाद को श्रेय देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा की में जो भी हू आप सभी के आशीर्वाद से हूं ।