

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के खिलाफ NSUI का विरोध प्रदर्शन सोमवार को पांचवा दिन भी जारी रहा। विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता और गड़बड़ियों के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने शोक यात्रा के रूप में यह कार्यक्रम शुरू किया है, जो 13 दिनों तक चलेगा।
NSUI के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रतीकात्मक मृत्यु कार्यक्रम 12 अप्रैल को दशगात्र एवं मुंडन संस्कार और 15 अप्रैल को तेरहवीं भोज व सुधि हवन के साथ संपन्न होगा। मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
NSUI ने कहा कि वे राज्यपाल से मिलने के लिए समय लेकर दस्तावेज सौंपेंगे और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जाएगी। इस आंदोलन में पुष्पराज साहू, करन यादव सहित अनेक NSUI कार्यकर्ता शामिल हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन ने इसे छात्रों के भविष्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया।