मां का दरबार गुढ़ चौराहा में चैत्र नवरात्र में भव्य जागरण में झूमे श्रद्धालु भक्तजन

रीवा गुढ़ चौराहा डाक्टर परौहा के पास मां का दरबार में चैत्र नवरात्र में प्रथम दिवस बैठकी से ही प्रतिदिन मां की महाआरती के साथ ही भजनों के साथ मां की आराधना गुरदेव पंडित कालिंदी दमन मिश्र जी के आशीर्वाद से की गई

   मां का दरबार में अनेक शहरों में

इलाहाबाद,सिवनी,कटनी,नासिक,रीवा संभाग के श्रद्धालु भक्तों ने सपरिवार मां का दरबार में हाजिरी लगा कर पुज्य गुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मां का दरबार, गुढ़ चौराहा रीवा में पंडित कालिंदी दमन मिश्र जी द्वारा नवरात्र पावन पर्व पर मां की महिमा का वर्णन करते हुए कहा आदि शक्ति मां के चरणों में जो भक्त श्रद्धा पूर्वक हाजिरी लगाते है मां उनकी मुरादें पुरी करती हैं उनके कष्ट हरती हैं

मां का दरबार में आज नवम दिवस रामनवमी पर पुर्णता पर प्रसाद आशीर्वाद की झोलियां भरकर पुज्य गुरुदेव जी ने सभी भक्तजनों को बधाईयां दी*