रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन


मोदी सरकार द्वारा एक बार फिर रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ और अधिक बढ़ गया है। इस मूल्यवृद्धि का सीधा प्रभाव रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों पर पड़ता है, जिससे विशेषकर निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों की बचत और खपत बुरी तरह प्रभावित होती है।

सरकार की इस जनविरोधी नीति के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्ण अल्लावरु जी, IYC अध्यक्ष श्री उदय चिब जी तथा राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के आदेशानुसार आज बिलासपुर विधानसभा के सरकंडा क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री दीपक रजक ने किया, जिसमें क्षेत्र के अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और केंद्र सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर पेट्रोल-डीजल और गैस की मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग की।

युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने जल्द ही इन मूल्यों में कटौती नहीं की, तो आगे और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे। यह प्रदर्शन जनता की आवाज को बुलंद करने और महंगाई के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने का एक सशक्त प्रयास था।