भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर युवा कांग्रेस ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

अंबेडकर जयंती यूथ कांग्रेस


बिलासपुर:- भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर जिला शहर युवा कांग्रेस द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रजक और हरीश कल्शा ने किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में उनके योगदान को याद करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शहर उपाध्यक्ष मो. अयाज, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रजक, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कल्शा, प्रदेश सचिव एनएसयूआई कामरान मेमन, तरुण यादव, दीपेश प्रजापति, प्रशांत सोनी, साहिल खान, मनीष सिंह और कलाम खान सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में दीपक रजक, हरीश कल्शा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे