
पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष अपने जीवन के 61वें वर्ष में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. घोष शुक्रवार को अपने न्यू टाउन स्थित आवास पर दुल्हन रिंकू मजूमदार के साथ आज सात फेरे लेंगे, रिंकू भाजपा की दक्षिण कोलकताा की सक्रिय नेता और कार्यकर्ता हैं। वे 2016 में बने थे विधायक, 2019 में सांसद बने थे घोष, रिंकू दक्षिण कोलकाता में बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका 26 वर्षीय बेटा आईटी सेक्टर में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि रिंकू और दिलीप की पहली मुलाकात पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दिलचस्प बात यह रही कि शादी का प्रस्ताव खुद रिंकू ने ही दिया, दिलीप घोष की यह पहली शादी है. वे 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS से जुड़े और 2014 में बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाने लगे. 2019 के चुनाव में उन्होंने मिदनापुर सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर से हार गए।