सतना। रीवा संभाग में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों एवं फर्जी मुकद्दमों को बहुत सह लिया, जरूरत पड़ी तो हम भी कलम के साथ बंदूक चलाने पर मजबूर हो जाएंगे, और पुलिस के फर्जी मुकद्दमों के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे, उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ज्ञापन देते वक्त भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजकुमार बजाज ने कही, प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि हम पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होने दैगे। ज्ञापन सौंपते समय राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पाण्डेय, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी भी मौजूद थे।

मध्यप्रदेश शासन के नगरी विकास एवं आवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजकुमार बजाज के मार्गदर्शन में जिले के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर गैनीनाथ विपणन सहकारी समिति मझगवां के संचालक ने अपने गुर्गों के साथ कोनिया-जैतवारा में तीन पत्रकारों के साथ की गई जानलेवा मारपीट और अपहरण की कोशिश पर पुलिस ने साधारण धाराएं लगाई गई है जिसमें जांच कर गैर जमानती धाराएं लगाने की मांग की गई । इसी प्रकार से रीवा के पत्रकार मिथलेश त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ खबर चलाने पर फर्जी मुकद्दमा लगाकर जेल भेज दिया गया है, की जांच करवाकर फर्जी मुकद्दमा खत्म करवाने की मांग की गई। प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय श्री बजाज के साथ पत्रकार संतोष पाण्डेय, राजेश धामी, दिलीप शर्मा, ओ पी तीसरे, देवेन्द्र सत्यवानी, संजय सोनी, विष्णु गुप्ता, पुष्पराज सिंह, विक्रम चंदवानी, दिलीप आहुजा सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।