बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ की न्याय धानी में प्रथम बार सिंधी फेस्टिवल फिल्म का आयोजन 9 में से 15 में तक किया गया है जिसमें प्रतिदिन दो सिंधी फिल्में दिखाई जा रही है 36 मॉल में 7:00 बजे और 10:00 बजे इसी अवसर पर 13 मई को रात्रि 7:00 बजे और 10:00 बजे सिंधी सुपर डुपर हिट फिल्म सिमरन का प्रसारण होगा इस फिल्म की हीरोइन बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री सिमरन आहूजा फिल्म में हीरोइन है इनकी छोटी सी पहचान है वह बॉलीवुड व इंटरनेशनल सेलिब्रिटी , एंकर व योगा ट्रेनर भी है और 2013 में इंटरनेशनल योगा ट्रेनर मिस इंडिया किताब भी अपने नाम कर चुकी है विदेश में अपना एक अलग मुकाम बनाया है

और नाम कमाया है यह बड़े ही गर्व की बात है हमारे बिलासपुर वासियों के लिए और खास कर सिंधी समाज के लिए जिसे देखने के लिए लोग अभी से ही उत्साहित हैं और यह शो, हाउसफुल हो चुका है उनके प्रथम आगमन पर फेस्टिवल के आयोजन करता राज केसवानी एवं उनके सहयोगी कैलाश मलघानी और अन्य लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दि हैं और उनका भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा, रात्रि 7:00 बजे 36 मॉल में फिल्म देखने वाले आए हुए सभी उनके प्रशंसको से मुलाकात करेंगी
बिलासपुर वासियों को ज्ञात होगा कि राम मंदिर निर्माण के दौरान इनका एक भजन बिलासपुर में बना था,
(सजा दो अयोध्या धाम)

जो की भक्तों ने बहुत पसंद किया था वीडियो में सिमरन आहूजा जी ने राज केसवानी के साथ अभिनय किया
सिमरन आहूजा जी आए दिन विदेश में अपना शो करती हैं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के शो होस्ट करती हैं और सदैव व्यस्त रहती है उनके शो महीने में 10 से 12 शो इंटरनेशनल लेवल के होते हैं लेकिन अपनी सिंधी संस्कृति और सिंधी समाज के लिए अपने व्यस्त समय में समय निकालकर अपने सिंधी भाई बहनों से मिलने बिलासपुर आ रही है जिसके लिए राज केसवानी एवम बिलासपुर वासी उनका हार्दिक अभिनंदन करतेहैं
