


हर साल की तरह इस साल भी आज मातृ दिवस/ Mothers Day जैसा अनोखा पर्व बड़े आनंद उत्साह से मनाया गया जिस कार्यक्रम में बेटों और बेटीयों ने अपनी माँ की पूजा अर्चना की एवं बाहुओं ने अपनी सासु माँ की पूजा अर्चना की l इस भावनातमक पल को निहार ने के लिए सिंधी समाज की जानी मानी हस्तियां मौजूद थी जैसे की श्री राजु भाई चंदनानी, शनि देव मंदीर के अग्रणी श्री राजेश भाई, भाजपा के कार्य करता श्री महेश भाई छुटनी (बौबी) , श्री प्रकाश कल्याणी, पूर्व कार्पोरेटर श्री पुरुषोत्तम हेमनानी , भाजपा वार्ड ६ की महिला मोर्चा प्रमुख श्रीमती स्नेहा बहन लालवानी और हास्य कलाकार श्री परमानंद प्यासी