एसाईआरमें गड़बड़ी की जांच की मांग: कलेक्टर से मिले कांग्रेसजन, कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वसन, सीईओ ( चीफ़ इलेक्शन ऑफिसर )को जाँच के लिए भेजने की बात कही –

जिला व कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों व वर्तमान अध्यक्ष, पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात

बिलासपुर। एसाईआर में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला व कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों व वर्तमान अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल से मुलाकात की इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार एडीएम बनर्जी व कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल में पार्षदों के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी शामिल थे। कलेक्टर ने गड़बड़ी की जांच के लिए सीईओ ( चीफ़ इलेक्शन ऑफिसर ) रायपुर को जाँच कराने का आश्श्वान दिया!
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कलेक्टर को बताया कि कांग्रेस नेता विजय केशरवानी बचपन से बिलासपुर में निवासरत हैद्ध उनकी शिक्षा, बिलासपुर में हुई है और एक मतदाता के रूप में बिलासपुर विधानसभा के वोटर लिस्ट में उनका और उनके परिवार का नाम रहा है। बीते विधानसभा, लोकसभा और नगर निगम चुनाव में बिलासपुर वोटिंग में किया है, और बेलतरा विधान सभा में कांग्रेस से विधायक के प्रत्याशी रहे है , जबकि एसआईआर फार्म भरने के लिए बिलासपुर के वोटर लिस्ट 2003 का अवलोकन किया तो उनका नाम मिला लेकिन भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 54 के मतदाता सूची में किस आधार पे नाम पाया गया, और मतदाता सूची में मैपिंग की गई जबकि विजय केशरवानी कभी भी बिलासपुर के अतिरिक्त अन्य जगह पर वोट नहीं किया है। इसके बाद भी उसका नाम भिलाई नगर विधानसभा के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। विजय सहित समूचे कांग्रेसजनों ने इस गड़बड़ी की जांच की मांग की।

0 कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने गड़बड़ी की जांच कराने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर ने कांग्रेसजनों से रायपुर सीईओ कार्यालय को शिकायत पत्र भेजते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ड के पार्षद भी पहुंचे थे। पार्षदों ने माेहल्लों में किए जा रहे एसआईआर में आ रही दिक्कतों का हवाला दिया और जरुरी सुधार की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों के अलावा ब्लाक अध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी रही। एसआईआर पर चर्चा के दौरान कांग्रेसजन एकजुट नजर आए।
0 एसाईआर में गम्भीर चूक, सतर्कता की जरूरत-
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि एसआईआर में क्या इसी तरह का गफलत किया जा रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो यह गंभीर लापरवाही है। इससे तो यही लगता है कि बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रतिबद्ध मतदाताओं को चुन-चुनकर इधर से उधर कर दिया जाएगा। समय रहते सावधानी बरतने की जरूरत है।
मतदाता गहन पुनरीक्षन sir में गड़बड़ी के उजागर होने के बाद भाजपा पर बोला हमला और कहा कि वोट चोरी की अधूरी कोशिश का पर्दाफाश होने से कुंठित हो रहे है भाजपाई जब निर्वाचन कार्यालय ने अपनी गलती और त्रुटि सुधरते हुए कहा कि नर्मदा नगर निवासी विजय केशरवानी का नाम
बिलासपुर में शामिल कर दिया गया है और इसका आधिकारिक बयान और सूचना भी दे दी गई है फिर भी भाजपाई किस आधार पर एपिक नंबर की बात कह रहे है यह समझ से परे है , अगर भिलाई के वार्ड नंबर 54 में विजय केशरवानी के नाम को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मैपिंग में ईपिंग नंबर ग़लत है तो इसकी जिमेदारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी की है , वे बताये की एपिक नंबर उनके नाम के साथ कैसें और किस तरह जुडा ! निर्वाचन कार्यालय में क्या बीएलओ येसे ही ही कम कर रहे है क्या पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव चुनाव आयोग के साथ मिलकर इसी तरह का फर्जीवाडा की अंजाम दे रहा है , नाम किसी का इपिक नंबर किसी और का मतलब साफ़ है भाजपा और चुनाव आयोग की मंशा साफ़ नहीं है ? मतदाता सूची से नाम डिलीट करो और जहां मन करे वहाँ की सूची में नाम को दल दो और तो और एपिक नंबर भी अपने हिसाब से लिख दो , बाक़ी मतदाता जाने .
०- मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मैपिंग सिर्फ़ एक स्थान पर हीं हो सकता है ——-
पूर्ब शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा अगर किसी मतदाता का नाम किसी दूसरे ज़िले या प्रदेश में नाम मतदाता सूची में रहने के लिए मैपिंग कर दिया गया है तो उस मतदाता का नाम वास्तविक और निवासरत स्थान पर मतदाता का नाम जोड़ने के लिए मैपिंग नहीं किया जा सकता जब तक कि पहले मैपिंग किए हुए स्थान से मतदाता का नाम निरस्त नहीं किया जाये , पूर्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी का नाम तभी जुड़ सकता है जब तक भिलाई से जोड़े गये नाम को निरस्त ना किया जाय !
प्रतिनिधि मंडल में
ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री , शहर अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा पूर्ब ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी .शहर अध्यक्ष विजय पांडे .नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप .प्रवक्ता ऋषि पांडे ब्लॉक अध्यक्षगण – लक्ष्मीनाथ शाहू राजेंद्र धीवर गीतांजलि कौशिक जावेद मेनन विनोद शाहू – पार्षदगण – शहज़ादी क़ुरैशी , अमित भारती , इब्राहिम ख़ान (अब्दुल )मन्हरण कौशिक .मोहन श्रीवास .सुनील सोनकर .रामा बघेल .जुगल किशोर गोयल .ओम कश्यप अनीता हिमांशु कश्यप आदि उपस्थित थे !