विकसित भारत का अमृत कल 9 से 21 जून तक का कार्यक्रम

आज दिनांक 8 जून 2025 को भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल की बैठक आयोजित हुई। मंडल के नव गठन के बाद यह पहली पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक थी, जिसका प्रमुख उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान.नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियां को, 11 वर्ष के उनके स्वर्णिम कार्यकाल को जनता तक पहुंचाना है, जिसमें बूथ स्तर तक माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में कई प्रमुख फैसले लिये गये जो कि देश के लिए क्रांतिकारी साबित हुए हैं, उनको जनता तक पहुंचाना है l 9 जून से 21 जून तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकसित भारत का अमृतकाल के रूप मे मनाने जा रही है l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर समिति बनाई गई है। इसके संयोजक श्री आनंद तिवारी जी सदस्य दीपक साहू जी सदस्य शुभम तिवारी जी हैं।उपरोक्त बैठक में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंडल के पूर्व अध्यक्ष अरविंद बोलारजी रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना मंडल के अध्यक्ष श्री देवेंद्र पाठक जी के द्वारा रखा गया, कार्यक्रम का आभार महामंत्री श्री श्रीकांत सहारे जी द्वारा किया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद, जोन क्रमांक 5 के अध्यक्ष श्री रंगा नादम जी, वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद श्री आशीष गुप्ता जी, मंडल के पूर्व महामंत्री की जगदीश पांडे जी किसान मोर्चा के महामंत्री श्री प्रदीप प्रदीप शुक्ला जी कृष्णा उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे जी उपाध्यक्ष राजकुमार केवट जी उमा राजगिर जी, कु. अनुरागिनी कश्यप जी, श्रीमती छाया नामदेव जी, संगीता सोनी जी, रुचि श्रवास्तव जी, श्री निक्की शुक्ला जी, श्री दिनेश चौधरी जी, श्री वीरेंद्र शाह जी, श्री दिनेश सिंह छत्रीय जी, श्री राकेश सिंह ठाकुर जी, श्री देवेश सोनी जी, श्री विशाल साहू जी, श्री शुभम तिवारी जी, श्री प्रशांत घोरे जी, श्री प्रेम रायकर जी, श्री शंकर अहिरवार जी, श्री रितेश गुप्ता जी, श्री मुकेश मिश्रा जी, श्री मनीष गुप्ता जी, श्री सुरेंद्र साहू जी, श्री सुनील विश्वकर्मा जी, श्री रोशन राही जी, श्री सुरजधर दीवान जी, श्री रवी मोहर जी, श्री रामेश्वर भोई जी, श्री सुखदेव रजक जी , श्री गोवर्धन मोटवानी जी, श्री शकील अहमद जी, श्री मोहन दुबे जी, श्री गिरीश देवांगन जी, श्री विष्णु देवांगन जी, श्री स्मृत विश्वकर्मा जी, श्री प्रतीक उपाध्याय जी श्री युवांश पाठक जी, श्री सुमित पाठक जी उपस्थित रहे